Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App : दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का ऐप कैसे इस्तेमाल करे, चेक करें पात्रता

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App : हरियाणा सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को 25 सितंबर से आवेदन के लिए शुरू कर दिया है, इस योजना में महिलाएं मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकती है। तभी महिलाओं को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के द्वारा हर महीने 2100 रुपया मिलेगे। आइए डिटेल्स में आपको Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App के बारे में बताने वाले है। आप इस ऐप का कैसे इस्तेमाल कर सकते है। इसकी जानकारी लेख में हैं।

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App के लाभ

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. आप इस ऐप के माध्यम से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन को कर सकते है और आवेदन की स्थिति को भी Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App माध्यम से चेक कर सकते है।

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App : दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का ऐप कैसे इस्तेमाल करे, चेक करें पात्रता
  • योजना के ऐप में महिलाएं पात्रता को जांच सकती है।
  • महिलाएं योजना में एप के माध्यम से आवेदन कर सकती है।
  • महिलाएं योजना में आवेदन करने की स्थिति को भी ऐप के माध्यम से चेक कर सकती है।
  • महिला इस ऐप के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र को भी जमा कर सकती हैं।
  • ऐप के द्वारा महिला योजना से अपना नामांकन को रद्द कर सकती है।
  • दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के मोबाइल ऐप के माध्यम से महिलाएं योजना से जुड़ी अपनी शिकायत को भी कर सकती है।
  • महिलाएं एप पर योजना की लाभ राशि को भी अपडेट कर सकती है।

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App कैसे इस्तेमाल करें

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. जो स्टेप निम्न प्रकार से है।

स्टेप 1 – दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल ऐप को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा.
स्टेप 2 – अब आपको ऐप को ओपन करना है, जिसके बाद आपके सामने ऐप में मोबाइल नंबर को दर्ज का ऑप्शन मिलेगा.
स्टेप 3 – अब मोबाइल नंबर को दर्ज करें और OTP से वेरिएंट होने के बाद आप लॉगिन हो जायेगे, जिसके बाद आपके सामने ऐप का होम पेज खुलकर आएगा।
स्टेप 4 – अब आप इस ऐप में योजना में आवेदन , आवेदन को स्थिति या योजना की शिकायत को कर सकते हैं।

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App से पात्रता कैसे चेक करे ?

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App से पात्रता को चेक कर सकते है, आवेदन पात्रता चेक करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी दी है।

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App : दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का ऐप कैसे इस्तेमाल करे, चेक करें पात्रता

स्टेप 1 – दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल ऐप को सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
स्टेप 2 – अब आपका ऐप डाउनलोड हो जायेगा, जिसको आपको ओपन करना है, जिसके बाद आपके सामने एप की होम स्क्रीन खुलेगी।
स्टेप 3 – अब आपको होम स्क्रीन में पात्रता जांचें पर क्लिक करना है। जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।

स्टेप 4 – अब आपको पेज में आपको हरियाणा के निवासी है, जिसमें हां और न को चुनना है।
स्टेप 5 – जिसके बाद लिंग को चुने, वैवाहिक स्थिति को चुने, अपनी जन्म तिथि को भरे, रोजगार की स्थिति को चुने, पारिवारिक की वार्षिक आय को भरे।
स्टेप 6 – जिसके बाद आपको पात्रता जांचें के बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके सामने पॉपअप आयेगा। आपको योजना के लिए पात्र है या नहीं, इसके बारे में आपको जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana Registration: दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का ऐप लॉन्‍च, किस तरह करें अप्‍लाई, जानें लें प्रोसेस

Leave a Comment