Deen Dayal Lado lakshmi Yojana App Kaise Chalaye: दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का ऐप कैसे चलाए, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया

Deen Dayal Lado lakshmi Yojana App Kaise Chalaye: हरियाणा सरकार के द्वारा दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को महिलाओं के लिए शुरू किया गया है, इस योजना के तहत महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का लक्ष्य है। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में मोबाइल ऐप का उपयोग करके योजना में आवेदन कर सकते है और मोबाइल ऐप की सुविधा से लाभार्थियों को पंजीकृत करके योजना का लाभ उठा सकती है।

हरियाणा सरकार के द्वारा 25 सितंबर 2025 को इस योजना को शुरू किया गया है। यह योजना में 23 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिलाओं आवेदन कर सकती है। जिसके बाद महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता सरकार प्रदान करती है। आइए डिटेल्स में आपको दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल ऐप (Deen Dayal Lado lakshmi Yojana App Kaise Chalaye) को इस्तेमाल करने के बारे में बताते है।

Deen Dayal Lado lakshmi Yojana App Kaise Chalaye

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन मोबाइल ऐप (Deen Dayal Lado lakshmi Yojana App Kaise Chalaye) के माध्यम से कर सकते है। मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी है, जो निम्न प्रकार से है।

Deen Dayal Lado lakshmi Yojana App Kaise Chalaye: दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का ऐप कैसे चलाए, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया
  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल ऐप को डाउनलोड करे।
  • अब ऐप को ओपन करे और मोबाइल नंबर को दर्ज करके, जिसके बाद OTP आयेगा, जिसको दर्ज करने के बाद आप ऐप पर लॉगिन हो जायेगे।
  • अब आपके सामने एप का होम स्क्रीन खुलकर आ जाएगी, जिसमें 8 ऑप्शन मिलते है।
  • जिसमें पात्रता जांचें, योजना के लिए आवेदन करे, आवेदन की स्थिति देखे, जीवन प्रमाण पत्र जमा करे, नामांकन रद्द करे, शिकायत दर्ज करे, योजना लाभ राशि अपडेट करे और लॉग आउट का ऑप्शन मिलता है।

पात्रता जांचें

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में पात्रता जांचें मोबाइल ऐप (Deen Dayal Lado lakshmi Yojana App Kaise Chalaye) के माध्यम से कर सकते है। मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी है, जो निम्न प्रकार से है।

Deen Dayal Lado lakshmi Yojana App Kaise Chalaye: दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का ऐप कैसे चलाए, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया
  • दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का ऐप को ओपन करे, जिसके बाद मुख्य स्क्रीन पर पात्रता जांचें पर क्लिक करे।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको फॉर्म को भरना है।
  • आपको हरियाणा के निवासी है, जिसमें हां और न को चुनना है। लिंग को चुने, वैवाहिक स्थिति को चुने, अपनी जन्म तिथि को भरे, रोजगार की स्थिति को चुने, पारिवारिक की वार्षिक आय को भरे।
  • अब पात्रता जांचें के बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके सामने पॉपअप आयेगा। आपको योजना के लिए पात्र है या नहीं, इसके बारे में जानकारी मिलेगी।

योजना के लिए आवेदन करें

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में योजना के लिए आवेदन करे मोबाइल ऐप (Deen Dayal Lado lakshmi Yojana App Kaise Chalaye) के माध्यम से कर सकते है। मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी है, जो निम्न प्रकार से है।

Deen Dayal Lado lakshmi Yojana App Kaise Chalaye: दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का ऐप कैसे चलाए, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया
  • दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन के लिए ऐप को ओपन करे, जिसके बाद मुख्य स्क्रीन में योजना के लिए आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें महिला आवेदक नाम, जन्मतिथि, उम्र और घर का पता, जिला, गांव और पिनकोड की जानकारी को दर्ज करना हैं।
  • अब फॉर्म में परिवार की जानकारी दर्ज करनी है, इसके बाद परिवार की वार्षिक आय, और अपने जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना है, जिसके बाद आपको बैंक खाता को जोड़ना है।
  • अब आखिरी में आवेदक महिला की लाइव फोटो को कैप्चर करना है। जिसके बाद आपका योजना में आवेदन हो गया है।

आवेदन की स्थिति देखे

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन की स्थिति देखे मोबाइल ऐप (Deen Dayal Lado lakshmi Yojana App Kaise Chalaye) के माध्यम से कर सकते है। मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी है, जो निम्न प्रकार से है।

  • दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को ओपन करे, जिसके बाद मुख्य स्क्रीन में आवेदन की स्थिति देखे के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद अगर आपने आवेदन किया है, तो आपके आवेदन की स्थिति खुलकर सामने आ जाएगी।
  • जिसमें आपके आवेदन की स्थिति दिखाएगी जायेगी, जिसमें आपका आवेदन इनमें से पेंडिंग, रिजेक्ट और अप्रूवल देखने को मिलेगा।

शिकायत दर्ज करे

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में शिकायत दर्ज करे मोबाइल ऐप (Deen Dayal Lado lakshmi Yojana App Kaise Chalaye) के माध्यम से कर सकते है। मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी है, जो निम्न प्रकार से है।

Deen Dayal Lado lakshmi Yojana App Kaise Chalaye: दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का ऐप कैसे चलाए, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया
  • दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का ऐप को ओपन करे। जिसके बाद मुख्य स्क्रीन में शिकायत दर्ज करे के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब अपनी शिकायत की श्रेणी को चुने और फिर शिकायत का विवरण को दर्ज करे।
  • शिकायत को जमा कर सकते है। जिसके बाद आपको शिकायत का समाधान किया जाएगा, आपको शिकायत का ऐप पर ही जानकारी मिलती रहेगी।

यह भी पढ़ें : Lado Lakshmi Yojana Income Limit: लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आय सीमा निर्धारित, जानें

Leave a Comment