Lado Lakshmi Yojana Payment Status Online Check: लाडो लक्ष्मी योजना का पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन करें चेक, जानें स्टेप

Lado Lakshmi Yojana Payment Status Online Check: हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना (DDLLY) की पहली किस्त को जारी कर दी है। इस किस्त को हरियाणा सरकार ने हरियाणा दिवस के अवसर पर योजना की 2100 रुपया कि किस्त को महिलाओं के बैंक खाता में भेज दी हैं। अब महिला लाभार्थी योजना की किस्त का पेमेंट स्टेट्स ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकती है। जिससे यह जानकारी मिल जाएगी, दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त का लाभ मिला है, या नहीं, आईए डिटेल्स में आपको लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त (Lado Lakshmi Yojana Payment Status Online Check) को चेक करने के बारे में जानकारी देते है।

Lado Lakshmi Yojana Payment Status Online Check

हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना की किस्त का स्टेट्स चेक (Lado Lakshmi Yojana Payment Status Online Check) करने के लिए हरियाणा सरकार की सामाजिक न्याय विभाग के आधिकारिक पोर्टल pension.socialjusticehry.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते है। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की किस्त का स्टेट्स चेक करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है। जिसे फॉलो करके आप पहली किस्त को चेक कर सकते है।

Lado Lakshmi Yojana Payment Status Online Check: लाडो लक्ष्मी योजना का पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन करें चेक, जानें स्टेप

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको सामाजिक कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
स्टेप 2 – जिसके बाद वेबसाइट का मुख्य पेज खुलेगा, जिसमें आपको ‘Track Beneficiary Pension Details’ का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 – अब नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको 3 सर्च ऑप्शन मिलेगे, जिसमें Pension ID, Bank Account Number या Aadhaar Number से पेमेंट डिटेल्स को चेक कर सकते है।

स्टेप 4 – अब आपको इन्ह 3 ऑप्शन में से एक ऑप्शन को चुनना है। जिसके बाद आपको जानकारी को दर्ज करना है।
स्टेप 5 – जिसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
स्टेप 6 – अब आपके सामने View Details के बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपका दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त का पेमेंट की जानकारी सामने आ जाएगी।

योजना की किस्त का में क्या जानकारी मिलेगी ?

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का जब आप पहली किस्त का स्टेट्स को चेक (Lado Lakshmi Yojana Payment Status Online Check) करते है, तो आपको कुछ जानकारी मिलेगी, जिसकी जानकारी हमने नीचे लिख में बताई है।

  • Beneficiary का नाम और ID (Masked)
  • Father या Husband का नाम
  • Scheme Name (DDLLY 2025)
  • Bank Name और IFSC Code (Masked)
  • Account Number (Masked)
  • Payment Date और Month
  • Amount Credited
  • Account Uploading Date

लाडो लक्ष्मी योजना की किस्त नहीं आई तो क्या करें ?

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का अगर स्टेट्स (Lado Lakshmi Yojana Payment Status Online Check) नहीं दिख रहा है, कभी कभी सर्वर की दिक्कत की वजह से अपडेट नहीं होते है। तो आप योजना के लिए इन्ह स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1 – आप कुछ घंटे या फिर अगले दिन फिर से पेमेंट का स्टेट्स को चेक कर सकते है।
स्टेप 2 – तब भी जानकारी नहीं दिखे, तो आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक कर सकते है। या फिर आप फोन बैंकिंग से चेक कर सकते है।
स्टेप 3 – अगर आपका खाता में DBT सक्रिय नहीं है, तो पेमेंट फेल हो सकता है, या फिर आपकी KYC पूर्ण नहीं है, तो भी आपका पेमेंट फेल हो सकता है। आधार लिंक या KYC पेंडिंग है, तो भी पैकेट फेल हो सकता है।
स्टेप 4 – अगर आपको तब भी कोई समस्या है, तो आप दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल एप पर शिकायत को दर्ज कर सकते है।

शिकायत दर्ज करे

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में शिकायत दर्ज करे 
 मोबाइल ऐप
 (Lado Lakshmi Yojana Payment Status Online Check) के माध्यम से कर सकते है। मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी है, जो निम्न प्रकार से है।

Lado Lakshmi Yojana Payment Status Online Check: लाडो लक्ष्मी योजना का पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन करें चेक, जानें स्टेप
  • दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का ऐप को ओपन करे। जिसके बाद मुख्य स्क्रीन में शिकायत दर्ज करे के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब अपनी शिकायत की श्रेणी को चुने और फिर शिकायत का विवरण को दर्ज करे।
  • शिकायत को जमा कर सकते है। जिसके बाद आपको शिकायत का समाधान किया जाएगा, आपको शिकायत का ऐप पर ही जानकारी मिलती रहेगी।

Leave a Comment